लखीमपुर खीरी-जिला मुख्यालय से सटे सदर ब्लाक के चंदपुरा गांव में एक दबंग द्वारा सार्वजनिक कुंए पर लिन्टर डालकर मकान बना लिया है।तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई के बजाय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पूरे देश में भूगर्भ में लगातार घट रहे जलस्तर से आने वाले दिनों में पानी की किल्लत से निपटने के लिए सरकार द्वारा जल संचयन योजना चलाकर बारिश पानी को भी इकट्ठा करने बचाने के लिए शहरों से लेकर गंावों तक में आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों गोष्ठियों का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है।वहीं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जल के प्राकृतिक श्रोतों कुआं तालाब पोखर झीलों आदि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के आदेश दिए जा चुके हैं।सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं भविष्य में होने वाली पानी की समस्या के समाधान के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निरंतर पूरे जिले में कुंआ तालाबों से अवैध कब्जे खाली कराकर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है।वहीं जिला मुख्यालय से चन्द कदमों की दूरी पर तहसील व ब्लाक सदर क्षेत्र के चन्द्रपुरा गंाव में ग्रामीण राजनीति के चक्कर में एक दूसरे की देखा देखी बेखौफ दबंगों द्वारा खुलेआम सार्वजनिक कुआं तालाबों पर कब्जाकर पक्के मकान बनाकर उनका नामोनिशान तक मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं ग्राम प्रधान गांव का पक्ष विपक्ष लेखपाल सहित पूरा प्रशासन पता नहीं किस लालच में सरकारी जमीनों कुओं तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं।इसकी बानगी चन्द्रपुरा गंाव में घुसते ही पहले मोड़ पर देखी जा सकती है।जहां तालाब पर अवैध कब्जाकर छप्पर आदि डालने बाद सिर्फ नाम बचा है।वहीं जमादारों के नाम से पूरे गंाव में मशहूर कुंआ पर कब्जा कर गंाव के ही दबंग नौसाद पुत्र मोहैयद्दीन ने कुएं के ऊपर लिन्टर डालकर पूरा मकान बना लिया है।अब गंाव के अन्य कुंओं पर भी कब्जा करने के लिए आसपास के लोगों ने अपनी नजरें गड़ा दी हैं।इस मामले में जब क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप रावत से बात की गई तो उन्होंने अवैध कब्जेदार का बचाव करते हुए कहा उक्त कुंआ रिकार्ड में दर्ज नहीं होने से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।