हमीरपुर : कलौलीतीर गांव स्थित खेरापति बाबा मंदिर परिसर में चल रहे दो दिवसीय मेले के प्रथम दिन रामलीला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सदर डा.मनोज प्रजापति ने प्रभु श्री राम व लक्ष्मण की झांकी की आरती कर किया। रामलीला देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय मेले के पहले दिन महिलाओं पुरुषों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी और मेले का लुफ्त उठाया। वहीं बच्चों ने खिलौने आदि खरीदे। रात में रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर से आए कलाकारों ने पुष्प वाटिका समेत अन्य लीलाओं का सुंदर मंचन किया। इस मौके पर पौथिया प्रधान प्रतिनिधि आशीष सचान, भाजपा नेता राजकुमार शुक्ला, कल्लू वर्मा, शैलेंद्र सिंह गौतम, डा.सहदेव सिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी, पौथिया उद्यान अधिकारी खालिक अंसारी, विनोद सचान, रामपाल श्रीवास सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।