शुकुल बाजार अमेठी। जनपद के विकासखंड शुक्ल बाजार की ग्राम सभा दक्षिण गांव क्यार की धरातल पर सोमवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में शुकुल बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद हारुन खान द्वारा प्रतियोगिता हेतु फीता काटकर,और 100 मीटर दौड़ की हरि झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन कर मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले आप नियमित अभ्यास और अनुशासित नियमबद्ध होकर प्रतिभाग करें, जिससे आपको जीत हासिल करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े,वहीं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी बच्चों को प्रतियोगिता के प्रति विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया, और प्रतिभागियों में जानकारी प्राप्त होने के बाद प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित और लालायित नजर आए, समाजसेवी पीके तिवारी ने उद्बोधन करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है खेल से लोगों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ता है, वही प्रतियोगिता की समाप्ति पर खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज द्वारा विजई खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रेमचंद यादव एवं गौरव गिरी द्वारा निर्णायक के रूप में कार्य तथा मंच का संचालन रामसागर गुप्ता द्वारा किया गया उक्त प्रतियोगिता रितेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड बाजार शुक्ला की देखरेख में कराई गई इस अवसर पर हिमांशु प्रताप सिंह प्रधान पाली, प्रधान राम उजेरे,एवं समाजसेवी,सहित कई संभ्रांत जनों ने उपस्थित दर्ज कराई।