गौवंशो के लिए बरदान बनी गौसेवा टीम, अब तक हजारों निराश्रित गौवंशो का करा चुकी निःशुल्क उपचार
रामसनेहीघाट बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम ने घायल निराश्रित गौवंश का इलाज कराया, जिसके बाद टीम की लोगो द्वारा प्रसंसा की जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना को लखनऊ अयोध्या हाईवे से थोड़ी दूर स्थित मठ गॉंव के पास सड़क के किनारे एक निराश्रित गोवंश गंभीर हालत में घायल अवस्था में पड़ा दिखा, इसके बाद तत्काल जिला अध्यक्ष श्री सिंह मौके पर घायल गौवंश के पास पहुंचे, काफी घायल होने के बाद श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना निराश्रित गौवंश के लिए वरदान बनी श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा टीम के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी को दी, सूचना मिलने के बाद तत्काल श्री तिवारी अपनी टीम के साथ डॉक्टर को लेकर के मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से उस गौवंश का उपचार कराना शुरू किया, उसके उपचार में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना ने अपना पूर्ण सहयोग किया इस दौरान टीम के पदाधिकारी शिवशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि निराश्रित गौवंशो की सेवा के लिए श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट टीम लगातार बरदान साबित हो रही है किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसकी सेवा टीम कर रही है। टीम के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि अब तक हजारों निराश्रित गौवंशो की सेवा टीम द्वारा की जा चुकी है, सूचना मिलने के बाद बिना किसी देरी के टीम मौके पर पहुचती है तथा गौवंशो का उपचार डॉक्टरों के माध्यम से कराती है, इस दौरान कई बार हमारी टीम व हम निराश्रित गौवंशो के हमले का शिकार भी हो चुके है इसके बाद भी घायल अवस्था मे होने के बाद भी हमारी टीम गौवंशो की सेवा करती रहती है। टीम के उपाध्यक्ष मन बहादुर सिंह ने बताया की किसी भी निराश्रित घायल गोवंश की सूचना तत्काल टीम के किसी भी पदाधिकारी को दें सूचना देने में समय लग सकता है लेकिन हमारे श्री गोपाल जी गौसेवा नारायण सेवा टीम उसे निराश्रित गौवंश की मदद के लिए पहुंचने में समय नहीं लगेगा हमारे टीम तत्काल उसे घायल निराश्रित गंस का डॉक्टर के माध्यम से उपचार कराएगी, उन्होंने कहा कि उनकी टीम निश्वार्थ भाव से गौवंशो की सेवा कर रही है।