नई दिल्ली: शरीर के लिए पानी पीना बहुत जरूरी है। वहीं एक 20 साल की लड़की को पानी पीने में मजा नहीं आ रहा था तो उसने बबल टी और शराब आदि का सेवन करना शुरू कर दिया। इससे युवती की किडनी में स्टोन जमा हो गए। इस दौरान जब युवती डाक्टर के पास चैकअप के लिए गई तो युवती की किडनी में 300 से अधिक स्टोन पाए गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक डाक्टरों ने ऑपरेशन कर युवती की किडनी से 300 से अधिक स्टोन निकाल दिए हैं। पिछले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से में दर्द और बुखार के बाद उसे एडमिट किया गया था। मामला ताइवान का है। यहां जियाओ यू नाम की 20 वर्षीय लड़की को पिछले हफ्ते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों को अल्ट्रासाउंड स्कैन से पता चला कि उसकी दाहिनी किडनी तरल पदार्थों से सूज गई है और उसमें सैकड़ों किडनी स्टोन थे। सीटी स्कैन के अनुसार, स्टोन का आकार 5 मिमी और 2 सेमी के बीच था। आगे की टेस्टिंग में पता लगा कि हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत है। रिपोर्ट के मुताबिक, डाक्टरों ने 2 घंटे की लंबी सर्जरी की और उसकी किडनी से कम से कम 300 स्टोन निकाले। प्रक्रिया के बाद, महिला की हालत स्थिर थी और कुछ दिनों बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सर्जन डा. लिम च्ये-यांग, जिन्होंने इस ऑपरेशन को लीड किया। उनका कहना है कि गुर्दे की पथरी कुछ चीजों के कारण हो सकती है, जिसमें अपर्याप्त पानी का सेवन या कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर आहार न शामिल करना शामिल है। उन्होंने कहा कि पेशाब में खनिजों को पतला करने के लिए उचित पानी का सेवन महत्वपूर्ण है। यदि शरीर में पर्याप्त पानी की कमी है, तो पेशाब में खनिज आसानी से जमा हो सकते हैं, जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है।