कानपुर। शहर की सरकार बनने के बाद सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की दूसरी बैठक बुलाई गई है। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य अपने-अपने प्रस्ताव पेश करेंगे। वहीं, कुछ पार्षद टेबिल प्रस्ताव भी रखेंगे।
बैठक में शहर के खंभों में लगी स्ट्रिप (तिरंगा लाइटों) को होर्डिंग्स और बैनर लगाकर छिपाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने संबंधी प्रस्ताव भी पेश होगा।यह प्रस्ताव भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित ने की ओर से रखा जायेगा। अगर इसको बैठक की हरी झंडी मिलती है तो खंभे में होर्डिंग्स बैनर लगाने वालों की शामत आ सकती है।नगर निगम सचिव ने शुक्रवार को पत्र जारी कर कार्यकारिणी बैठक की जानकारी दी। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि बैठक नगर निगम सभागार में दोपहर 12 बजे बुलाई है। जिसको लेकर सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है।नगर निगम सदन की कार्यकारिणी में 9 भाजपा, 2 सपा और एक कांग्रेस सदस्य का सर्वसम्मति से निर्वाचित है। तीन दिन पहले महापौर की ओर से दी गई सूचना का सपा और कांग्रेस के पार्षदों ने दबे स्वर में विरोध किया है।सपा पार्षद अभिषक गुप्ता मोनू ने कहा कि सब अपनी मर्जी से चल रहा है। कोई कुछ जानकारी नहीं देता। उन्होंने कहा कि अचानक मुझे पता चला है कि कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। पहले से कोई प्रस्ताव तैयार नहीं कर पाया हूं। अब टेबिल प्रस्ताव रखूंगा। वहीं, कांग्रेस पार्षद ने भी विरोध जताया है।4 जुलाई को हुई थी बैठकइससे पहले पहली कार्यकारिणी बैठक 4 जुलाई को हुई थी। इसके बाद 26 अगस्त को एक सदन बुलाया गया। इसके साथ ही सभी विभागों से प्रस्ताव पेश करने के लिये कहा है ताकि, कार्यकारिणी की बैठक में उसे शामिल कर पास कराया जा सके। नगर निगम में पिछले दिनों हुई पहली कार्यकारिणी बैठक के बीच में ही सदस्यों ने कूड़ा गाड़ी खरीद में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद नगर निगम अधिकारियों और सदस्यों के बीच गहमा-गहमी भी हुई। हंगामा बढ़ता देख महापौर ने कहा था कि इसके लिए वर्कशॉप प्रभारी दोषी हैं। उन्होंने गाड़ियों की जांच के आदेश दिए, और कहा कि जांच थर्ड पार्टी एजेंसी से होगी, हालांकि इस मामले में क्या हुआ आज तक कुछ सामने नहीं आया है।