नहरों में सिल्ट सफाई के नाम पर की गई जमकर खानापूर्ति

बाराबंकी जनपद के तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के अंतर्गत भैंसुरिया सैदनपुर रजबहा नहर में सिल्ट सफाई के नाम जमकर हुई खानापूर्ति तो वही बताते चलें की सैदनपुर रजबहा नहर जमालपुर केवलापुर व खोखरपुर गांगोली उंटवा तक कार्य कहीं-कहीं किया गया और नहर की साइडों की पटरिया भी नहीं बनाई गई जो की वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से नहर की सिल्ट सफाई से लेकर नहर की पटरिया तक का हाल जबकि कोटवा धाम से कोटवा सड़क मार्ग पर उटवा पुलिया पड़ती है कई सालों से इसमें सही से सफाई ही नहीं की गई या नहर विभाग टेंडर तो उठाव देता है लेकिन क्या सही कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाता है जबकि ये जेई और इंजीनियर क्या सिर्फ खाना पूर्ति ही करते हैं तो कहीं पर नहर के बीच में नहर की खुदाई की गई है और कहीं पर वैसे ही अधूरा छोड़ दिया गया है सिर्फ JCB के टायर के निशान बना दिए गए हैं जिससे लगे नहर की सिल्ट सफाई की गई है अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है

Related Articles

Back to top button