सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों ने दोबारा गलती न करने की ली प्रतिज्ञा


बाराबंकी। जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा यातायात पुलिस के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


बताते चलें कि विगत 15 दिसम्बर से यातायात सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ है, जोकि आगामी 30 दिसम्बर तक संचालित रहेगा। पटेल तिराहा स्थित आयोजित भव्य कार्यक्रम तत्पश्चात जागरूकता रैली से यातायात सुरक्षा पखवाड़ा की शुरूआत हुई। जनपद के यातायात प्रभारी रामयतन यादव के नेतृत्व में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को यातायात से सम्बंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। काॅलेज की प्रधानाचार्या सहित अध्यापकगण की उपस्थिति में यातायात प्रभारी द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गई। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व सरीखे स्लोगन के साथ जनपद की यातायात पुलिस अपने कर्तव्य दायित्व का निर्वहन करते दृष्टिगोचर है।

बाक्स…

छात्रों को मिली सीख, प्रभारी के यातायात पाठ पर कायल हुए लोग

जनपद के यातायात प्रभारी रामयतन यादव व उनकी टीम अपनी कार्यशैली को लेकर आये दिन चर्चा में बनी रहती है। यातायात पुलिस टैक्सी व ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाते व उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अक्सर नजर आ ही जाती है। कभी चार पहिया वाहनों से हूटर हटाते, तो कभी शीशों में लगी ब्लैकफिल्म निकालते तो कभी कभार कुछ ऐसे कार्य कर जाती जनपद की यातायात पुलिस कि लोग सराहना करते नहीं थकते।

शहर मध्य लखनऊ गोण्डा सड़क मार्ग पर चेकिंग करते यातायात प्रभारी ने एक बुलेट बाइक चालक को स्कूली छात्रों संग ऐसा पाठ पढ़ाया कि उपस्थित लोग काफी देर तक यातायात पुलिस की तारीफ करते नजर आये। तो बात कुछ यूँ थी कि यातायात प्रभारी अपनी टीम समेत उक्त सड़क मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बुलेट बाइक पर सवार दो युवक यातायात नियमों का भरपूर उल्लंघन करते फर्राटा भर रहे थे। न हेलमेट था, ऊपर से तीव्र ध्वनि का मोडिफाइड साइलेंसर भी लगा था। जिन्हे यातायात पुलिस की पैनी नजर ने पकड़ लिया। यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने बुलेट चालक को बताया कि खूबसूरत चेहरा है, अच्छे बाल हैं और बुलेट भी अच्छी है। परन्तु, एक छोटी सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और अपने माता पिता का भी ख्याल रखें।

क्योंकि उन्हें तुम्हारे सकुशल वापस घर पंहुचने की फिक्र होती है। इत्तेफाक कि कुछ स्कूली छात्र भी आ गये, जिन्हे बुलाकर जागरूक करते हुए यातायात प्रभारी ने बताया कि आप लोग भी ऐसी गलती कभी मत करना और अन्य लोगों को भी ऐसे ही जागरूक करेंगे। यातायात प्रभारी रामयतन यादव द्वारा दी गई सुरक्षा की सीख पर छात्रों व बुलेट सवार युवक ने भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए हाथ मिलाकर प्रॉमिस भी किया। और वहाँ उपस्थित तमाम लोग यातायात प्रभारी की व्यवहारिक मिलनसार कार्यशैली की तारीफ करने से नहीं रह सके।

Related Articles

Back to top button