डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित छह अधिकारियों का रोका वेतन

हमीरपुरl राठ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम के बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कुल 113 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के बाद उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, आइजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ 1076 के संदर्भ शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसके अलावा सरीला में सीडीओ चंद्रशेखर त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में संपन्न हुए समाधान दिवस में 14 शिकायती प्रार्थना पत्र आए और मौके पर तीन का निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे। मौदहा में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव की अध्यक्षता में 48 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनका निस्तारण शून्य रहा।

Related Articles

Back to top button