असंगठित क्षेत्र के में कामगारों, शिल्पकारों और श्रमिको में अपने कार्य को सुगम बनाने के लिए असीम संभावनाएं विद्यमान है : जिलाधिकारी

बाराबंकी। “असंगठित क्षेत्र के में कामगारों, शिल्पकारों और श्रमिको में अपने कार्य को सुगम बनाने के लिए असीम संभावनाएं विद्यमान है, जिसका प्रतिफलन आज इस जनपद स्तरीय नव प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है। ” यह विचार जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने महादेवा मेला स्थल, रामनगर में आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में व्यक्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही हम किसी भी कार्य के पीछे के कारण के बारे में सोचते हैं हम विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ जाते हैं। नव-प्रवर्तन के लिए किसी विचार में तीन गुण होना आवश्यक है – सरलता से लागू होने वाला, उसका अनुकरण आसानी से किया जा सका और जिस क्षेत्र के लिए वह नव प्रवर्तन हो उसमें गुणात्मक वृद्धि कर सकने में सक्षम हो।”
प्रदर्शनी का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह , उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया।

पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर नागेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार , सी ओ रामनगर हर्षित चौहान , हनुमान गढ़ी के महंत बलराम दास द्वारा प्रतिभागी नव-प्रवर्तकों द्वारा किये गए नव-प्रवर्तनो को देख कर उसकी सराहना की और कहा इन्ही नव-प्रवर्तनो में से कुछ को दैनिक जीवन मे उपयोगी रुप मे लागू किया जा सकता है।
कार्यक्रम में लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, कौशल विकास मिशन, आई टी आई, स्वतः रोजगार, जिला उद्योग केन्द्र से कुल 30 नव प्रवर्तकों ने अपने नव प्रवर्तनो का प्रदर्शन किया। प्रदर्शित किए गए नव प्रवर्तनो में केले के रस से थैला, स्क्रीन पेंटिंग, इम्ब्रॉइडरी चिकन, नग कसीदाकारी, हाइड्रोपोनिक विधि से स्ट्रॉ बेरी की खेती, मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण, ग्लाइडोलस की खेती, सोलर ऊर्जा से चालित उपकरण आदि प्रदर्शित किए गए। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब श्री आशीष पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।


नव प्रवर्तन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने जैविक खेती सम्बन्धी नव प्रवर्तन की जानकारी प्रदान , ज्ञान प्रकाश प्रवक्ता मेकेनिकल , सचिन पटेल और अम्बर रिज़वी ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में महत्वपूर्ण विषयों को उपस्थित नव प्रवर्तकों से साझा किया और अनेक नव प्रवर्तनो के विषय मे जानकारी प्रदान की। उप निदेशक कृषि श्रवण कुमार ने श्री अन्न के विभिन्न लाभदायक प्रयोगों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा यह प्रदर्शनी वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बड़ा मंच है।
प्रदर्शनी के निर्णायक एवं कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में प्रवक्ता मेकेनिकल ज्ञान प्रकाश, कृषि वैज्ञानिक डॉ अश्वनी कुमार सिंह और जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सचिन पटेल , जिला उद्योग केन्द्र से अम्बर रिज़वी ने प्रतिभागी नव प्रवर्तकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया।
निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी में प्रथम स्थान मौन पालन एवं शहद प्रसंस्करण के लिए अजीत कुमार को , मो शकील खान को उनके नव प्रवर्तन सौर ऊर्जा चालित विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान , तृतीय स्थान जरबेरा पुष्प उत्पादन के लिए राम तीर्थ को प्राप्त हुआ। जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रगति कुमारी मधुबनी पेंटिंग, सुनीता यादव केले के रेशे से थैला, मो जिलानी को पपीता एवं ग्लेडियोलस , शाहीन बानो को स्क्रीन पेंटिंग, अशोक कुमारी को कपड़े के बैग एवं सारी के लिए प्राप्त हुआ।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सान्त्वना स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः आठ हजार, पांच हजार, तीन हजार, और दो-दो हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी , जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, एस पी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं जीती गयी धन राशि के डमी चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर बीडीओ सूरतगंज, जिला उद्यान अधिकारी श्री महेश श्रीवास्तव, जीआईसी बाराबंकी के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अनीस कुमार सत्यनाम विद्यापीठ के राजीव त्रिवेदी , राजकीय हाई स्कूल बांसा के धीरेन्द्र वर्मा, जी आई सी शहाब पुर के अजय शंकर द्विवेदी , प्रगतिशील किसान राम किशोर, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नीरज कुमार , पुष्पेंद्र कुमार मिश्र सहित अनेक गणमान्य जन एवं कामगार , शिल्पी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button