आगरा। घने कोहरे और चालक को झपकी के चलते शुक्रवार रात एक बजे इनर रिंग रोड पर कार दुर्घटनागस्त हो गई। आगे जाते ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एयर बैग खुलने से लखनऊ के रहने वाले दंपती बाल-बाल बच गए। मामूली घायल दंपती प्राथमिक उपचार के बाद चले गए।
खाटू श्याम जा रहे था परिवार
घटना शुक्रवार रात एक बजे की है। गांव खड़गपुर सेक्टर 14 थाना इंदिरा नगर लखनऊ के रहने वाले सुरेंद्र यादव पत्नी और दोनों बच्चों के साथ खाटू श्याम जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया लखनऊ एक्सप्रेसेव से उतरने के बाद आगरा की ओर आ रहे थे। घने कोहरे के चलते आगे जा रहा ट्रक कार चला रहे सुरेंद्र को दिखाई नहीं दिया। झपकी और कोहरे के चलते कार आगे जाते ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार के एयर बैग खुलने से सुरेंद्र यादव और उनका परिवार बाल-बाल बचा। वह राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकले। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया सुरेंद्र प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।