बलिया। कांदू व कानू वैश्य कल्याण समिति बलिया का पूर्वी सम्मेलन 17 दिसंबर को सहतवार स्थित श्रीचैन राम बाबा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति बलिया के अध्यक्ष पंचानंद प्रसाद एवं संगठन मंत्री उमेश चंद गुप्ता गुड्डू ने बताया कि कल 17 दिसंबर को सहतवार में आयोजित होने वाले कांदू वैश्य के पूर्वी सम्मेलन में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। कहा कि हमारे कांदू जाति एवं इसके विभिन्न उपवर्गों की जनसंख्या उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में लगभग 5 प्रतिशत है, फिर भी हमारे जनसंख्या के आधार पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमें राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी जा रही है।
जिसके लिए सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को कांदू जाति की एकता एवं राजनीतिक ताकत का एहसास कराना है। पूर्वी सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरा (बिहार) के डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार आजाद होंगे। इसके लिए सारी तैयारी एवं व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है । अध्यक्ष श्री प्रसाद जी ने स्वजातीय बंधुओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।