मौसम में बदलाव होता है, तो उसका असर हमारे चेहरे पर भी दिखाई देता है। सर्दियों में ड्राइनेस बढ़ जाती है, क्योंकि हवा में नमी की कमी हो जाती है। यही कारण है कि इन दिनों आपकी त्वचा में ड्राइनेस, पैच, फेल्कीनेस और डलनेस नजर आने लगती है। नमी को सील करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। अगर आपकी त्वचा रूखी हो रही है, तो उसमें तेल और नमी दोनों की कमी है।
मॉइश्चराइज करे
त्वचा को अगर मॉइश्चराइज न किया जाए, तो फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या होने लगती है। कई मामलों में, तो त्वचा पर लाल, खुरदरे और परतदार धब्बे पड़ जाते हैं। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है, तो आपको हार्श साबुन लगाने से बचना चाहिए। तो चलिए बिना देर करे जानते हैं शहनाज हुसैन के बताए उन टिप्स के बारे में, जो सर्दियों में आपकी स्किन को ग्लोइंग तो बनाएंगे ही साथ ही लटकती त्वचा को टाइट कर आपकी उम्र भी कम दिखाएंगे।
क्लींजिंग करे
अपने चेहरे को क्लींजिंग क्रीम या जेल से दिन में दो बार साफ करें। क्लींजर लगाएं और गीले कॉटन स्वाब से पोंछ लें। सुबह चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल या रोज़ बेस्ड स्किन टॉनिक का उपयोग करके त्वचा को टोन करें। रूई का उपयोग करके त्वचा को पोंछें और फिर अच्छे से टैप करें।
क्लींजिंग मिल्क का करें उपयोग
सर्दियों के दौरान नॉर्मल से ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन भी ड्राई महसूस हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्किन की बाहरी लेयर सूखने लगती है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए, क्लींजिंग मिल्क का उपयोग करें और तैलीय त्वचा के लिए, नीम और तुलसी जैसे तत्वों से युक्त फेसवॉश का उपयोग करें। इसे चेहरे पर लगाएं और नम रूई से पोंछ लें या फेसवॉश से धो लें। फिर गुलाब जल या रोज़ बेस्ड स्किन टॉनिक से टोन करें।