हमीरपुर। ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे रोडवेज विभाग के चार संविदा चालकों पर सेवा समाप्त की कार्रवाई एआरएम ने की है। इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है। सेवा समाप्त किए गए चालकों की प्रतिभूति धनराशि जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है।
एआरएम आरके जैन ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बसों में चालक के पद पर तैनात चार संविदा चालक बीते कई महीनों से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। जिनकी सेवा समाप्त की गई है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर पचखुरा बुजुर्ग गांव निवासी संविदा चालक कालीचरण बीती आठ जून 2023 से लगातार अनुपस्थित चल रहा था।
वहीं बांदा के जसपुरा गांव निवासी संजय सिंह 11 सितंबर 2023, जनपद बांदा के बाबा की कुटी अमारा गांव निवासी संविदा चालक बाबूराम निषाद 30 सितंबर 2023 से व कानपुर नगर के सजेती गांव निवासी संविदा चालक अनिल कुमार 19 सितंबर 2023 से लगातार अनुपस्थित चल रहा था। इन चारों संविदा चालकों के अनुपस्थित रहने के कारण बसों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते इन सभी चालकों की प्रतिभूति धनराशि जब्त करते हुए इनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की गई है। एआरएम ने बताया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।