संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने के मामले में तेजी से हो रही जांच

लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है। फिलहाल, मुख्य आरोपी ने खुद को स्पेशल सेल के सामने सरेंडर कर दिया है और इस मामले में लगातार चार लोगों को पुलिस कस्टडी में लिया गया। चार आरोपियों को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस घटना के बाद संसद भवन के आसपास की हर गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर है और सुरक्षा को पहले के मुकाबले काफी कड़ा कर दिया गया है।

संसद सुरक्षा चूक मामले में चर्चा की मांग
संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सवाल पूछना हमारा फर्ज है। सरकार आम लोगों को भटकाने में जुटी हुई है। अगर चर्चा होती तो आसमान तो नहीं टूट पड़ता। खूफिया विभाग किसके पास है? खूफिया तंत्र गृह मंत्रालय के पास होता है। हम सिर्फ जानकारी लेना चाहते थे, जिन लोगों की ये जिम्मेदारी है हम उन्हें तो पूछेंगे ही की क्या हुआ?”

Related Articles

Back to top button