नई दिल्ली। कल हो ना हो, लक्ष्य और वीर जारा जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकीं प्रीति जिंटा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने असली नाम का राज खोल दिया है।
कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि प्रीति जिंटा का असली नाम कुछ और है। लोगों का कहना था कि प्रीति का रियल नेम प्रीतम सिंह जिंटा है और उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम प्रीतम से प्रीति कर लिया था। चल रहीं अफवाहों पर अब अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है और फैंस को सच से रूबरू कराया है।
क्या है प्रीति जिंटा का असली नाम?
प्रीति जिंटा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और अफवाहों को खारिज करते हुए अपना असली नाम बताया है। प्रीति ने कहा, “इंटरनेट, गूगल और विकिपीडिया, हर ओर लिखा हुआ है कि मेरा नाम प्रीति जिंटा रखा हुआ है, उससे पहले मेरा नाम प्रीतम सिंह जिंटा था। मैं यहां यह कहने आई हूं कि मेरा नाम कभी भी प्रीति सिंह जिंटा नहीं था। मैं जब पैदा हुई तो मेरा नाम प्रीति जिंटा था और अभी भी प्रीति जिंटा है। शादी के बाद प्रीति जी जिंटा हो गया है।”
प्रीति ने आगे कहा, “मेरे हसबैंड का सरनेम गुडइनफ है, लेकिन मैंने पूरा नाम नहीं लिया, सिर्फ G लिया। तो अब मेरा नाम प्रीति जी जिंटा है। मैं क्लियर करना चाहती थी कि प्रीतम सिंह जिंटा मेरा कभी भी नाम नहीं था। लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपना नाम बदला? जी नहीं, मैंने नाम नहीं बदला। मेरा हमेशा से नाम प्रीति जिंटा है, था और रहेगा। प्रीति जी जिंटा हो गया है अब।”
प्रीतम नाम से प्रीति को चिढ़ाते थे बॉबी देओल
प्रीति जिंटा ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि बॉबी देओल उन्हें ‘सोल्जर’ के सेट पर प्रीतम कहा करते थे। प्रीति ने लिखा, “आज मैंने मीडिया में एक आर्टिकल पढ़ा कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह जिंटा है तो मुझसे रहा नहीं गया। मैं आपसे कहना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज है। सच तो यह है कि हमारी फिल्म सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल मुझे मजाक में प्रीतम सिंह बुलाते थे।”
बकौल प्रीति, “फिल्म हिट हो गई और हमारी दोस्ती गहरी हो गई और यह नाम मेरे साथ ऐसा चिपका कि अभी तक मेरा पीछे नहीं छोड़ रहा। तब से आज तक मैं बोल-बोलकर थक गई हूं कि मेरा असली नाम प्रीति जिंटा है और मैंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम नहीं बदला। मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया वाले इस सफाई के बाद अपनी गलती ठीक कर लें।”