बदायूं । यूपी सरकार किसानों को खेती के Modern Farm Equipment के अलावा तेल, दाल और आटा मिल सहित खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी मशीनें भी अनुदान पर मुहैया करा रही है. इसका मकसद किसानों को उद्यमी बनाकर उन्हें खाद्य श्रृंखला से सीधे जोड़ कर उनकी आय में इजाफा करना है. योगी सरकार के कृषि विभाग ने किसानों को व्यक्तिगत तौर पर और किसानों के समूह को भी इस योजना का लाभ उठाने का अवसर दिया है. इसके लिए सरकार ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसानों और किसानों के समूहों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
कब और कैसे होगा आवेदन
कृषि विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसानों या समूहों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बुकिंग के लिए यूपी के कृषि विभाग की वेबसाइट पर आगामी 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी. इच्छुक आवेदक 14 दिसंबर को मध्य रात्रि 12 बजे तक बुकिंग करा सकेंगे.
डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए आज आखिरी दिन है। इच्छुक किसान 14 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक www.agriculture.up.gov.in पर जाकर उपयोगी कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के बाद चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसानों के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाएंगे।