नई दिल्ली। करण जौहर एक बार फिर से अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण-8’ से दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इस सीजन के अब तक 7 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। करण जौहर के इस शो में अब तक रानी मुखर्जी से लेकर काजोल और आलिया भट्ट जैसे कई सितारे नजर आ चुके हैं।
जल्द ही कॉफी विद करण के आठवें एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर शिरकत करने वाले हैं, जिनका प्रोमो पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है। हाल ही में करण जौहर ने इस एपिसोड में बताया कि दीपिका-पादुकोण और रणवीर सिंह के एपिसोड के बाद वह किस वजह से गुस्से में भर गए थे।
दीपिका-रणवीर के एपिसोड के बाद इस वजह से गुस्सा हुए थे करण जौहर
कॉफी विद करण में आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर ने अपने-अपने बारे में तो बातचीत की ही, लेकिन इस दौरान ही शो के होस्ट करण जौहर ने बातों ही बातों में बताया कि उनके पहले एपिसोड जिसमें दीपिका और रणवीर सिंह बतौर मेहमान बनकर आए थे, उसे लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की गयी, उसे देखकर निर्देशक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।
करण जौहर ने कहा, “मुझे लगता है कि हम तीनों ने ही एपिसोड में एकदम क्लियर और दिल खोलकर अपने इमोशंस व्यक्त किए थे, लेकिन उसके बाद जो आफ्टर इफेक्ट मुझे दिखा वह बहुत ही निंदनीय था। मैं सच में ये बात कहना चाहता हूं कि उस एपिसोड पर जिस तरह से लोगों के रिएक्शन थे, उसने मुझे बहुत गुस्सा दिला दिया था”।
आपको बता दें कि ये पहली बार था, जब करण जौहर के शो में रियल लाइफ कपल पहली बार आया था। दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)रणवीर सिंह ने अपनी शादी की कुछ इनसाइड वीडियो भी शो में शेयर की थी।