हरियाणवी गीत पर सपना ने किया डांस, दर्शक हुए मायूस
मुख्य अतिथि के नहीं पहुँचने पर कार्यक्रम के अंत में औपचारिकता की गई पूरी
बलिया। ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर बुधवार की रात देर से पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि जिस अंदाज में दर्शकों ने सपना चौधरी के ठुमके की उम्मीद की थी वह कुछ उन्हें मायूस कर गई। कार्यक्रम समापन के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल एवं सपना चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर मंच की औपचारिकता पूरी की। कारण की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिहन मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं पहुंच सके। इसके बाद अध्यक्ष ने सपना चौधरी को बुके और इंस्ट्रूमेंट देकर सम्मानित किया।
ददरी मेला के भारतेंदु मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकार अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर व भोजपुरी अभिनेत्री डिंपल सिंह समेत अन्य कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर देर रात पहुंची हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक से बढ़कर हरियाणवी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान दर्शकों द्वारा भोजपुरी गीत पर भी डांस की डिमांड की जा रही थी। लेकिन सपना चौधरी ने कहा कि अब तक भोजपुरी गीत पर डांस नहीं की हूं। इसलिए क्षमा चाहती हूं। दर्शकों का चहेता गीत तेरी आख्या का ये काजल… गीत पर डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि बीच में बारिश एवं मौसम खराब के चलते सात से 12 दिसंबर तक के होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सादे व गणवेश में मौजूद रहे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी प्रकार का कोई भगदड़ ना हो सके।