मंडल प्रतियोगिता में हमीरपुर की छात्राओं ने लहराया परचम, बनीं विजेता

हमीरपुर| बांदा में आयोजित मंडल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हमीरपुर की छात्राओं ने अपना दमखम दिखाते हुए सीनियर वर्ग कबड्डी व जूनियर वर्ग खो-खो में विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता के लिए जिले से कुल 124 छात्राओं को बांदा भेजा गया था।


जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बांदा में मंडल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हमीरपुर जिले से कुल 124 छात्राओं को चयनित को भेजा गया है। बुधवार की सुबह हमीरपुर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम से, कुरारा में जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा तथा मुस्करा में एसडीएम के द्वारा छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में छात्राओं ने रस्साकसी, खो खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग कबड्डी व जूनियर वर्ग खो-खो में हमीरपुर की टीम विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ ही रस्साकसी प्रतियोगिता में हमीरपुर की टीम द्वितीय उपविजेता बनीं इसके साथ ही अन्य खेलों में भी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। छात्राओं के साथ डीआइओएस केके ओझा, प्रोबेसन विभाग की टीम भी गई थी।

Related Articles

Back to top button