बदायूं शहर में आज दिनाक 13/12/2023 को वाटर वर्क्स कंपाउंड में नव निर्माण पानी की टंकी का निरीक्षण किया तथा लालपुल, एम आर एफ सेंटर, मड़ई चौक, अनाज मंडी, उपरपारा, में नए बन रहे ट्यूबेलो की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा गांधी ग्रांउड में एक ट्यूबेल रिबोर का भी निरीक्षण किया।
चेयरमैन फात्मा रजा ने शहर में पानी की व्यवस्था के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। कबूलपूरा, मड़ई चौक, उपरपारा, सोथा में मिनी ट्यूबेल, एम आर एफ सेंटर, अनाज मंडी, गांधी ग्राउंड समेत लगभग 7 ट्यूबैलो पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तथा वाटर वर्क्स कंपाउंड में एक बड़ा ओवर हैड टंकी का निर्माण शुरू हो चुका है।
फात्मा रजा ने बताया जल्द ही नाहर खान सराय में भी ओवर हैड टंकी का निर्माण शुरू हो जायेगा।
फात्मा रजा ने चुनाव के समय जनता से पानी के लिए बेहतर व्यवस्था का वायदा किया जो शहर की जनता को पूरा होता नजर आ रहा है।
यहां यह भी बता दे की पूर्व मंत्री आबिद रजा जब 2006 से 2011 तक चेयरमैन रहे तब उन्होंने अपने कार्यकाल में भी लगभग 12 बड़े ट्यूबेल व 5 मिनी ट्यूबेल गरीब बस्तियों में लगाए थे। पानी की बेहतर व्यवस्था के लिए उन्हें विकास पुरुष का खिताब मिला था।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने कार्यकाल में इतना काम किया था की दातागंज चुंगी पर एक ओवर हैड टंकी व दो ट्यूबेल अपने समय में स्पेयर में बना दिए जो वर्तमान में शहर को पानी दे रहा है।
इंसान की जिंदगी में पानी का सबसे अधिक महत्व है, इसीलिए बदायूं शहर में ट्यूबेल व टंकी के निर्माण की व्यापक चर्चा है शहर की जनता फात्मा रजा को इस कार्य के लिए अच्छी चर्चा के साथ साथ दुआएं भी दे रही है।
चेयरमैन फात्मा रजा के निरीक्षण के समय उनके साथ नगर पालिका के वाटरवर्क्स इंजीनियर, जेई निर्माण, कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सचिन सक्सेना समेत कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।