बदायूं । भाजपा सरकार का संकल्प है कि सबसे पीछे के बंचित व्यक्ति को लाभ मिले :- राजीव कुमार सिंह
बदायूँ :- विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
एमएलसी वागीश पाठक ने ब्लॉक बजीरगंज व उझानी के भटानी व संजरपुर बालजीत गांव में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने के कार्य हो रहा। उन्होंने कहा इस यात्रा से लोगों में जनजागृति पैदा हो, तभी हम सब देशवासियों का संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का पूरा होगा।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक समरेर/उसावां के समरेर व वीरमपुर भदेली गांव में कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, निशुल्क राशन, निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी साथ ही कहा डबल इंजन सरकार आपके द्वार आयी है, योजनाओं से आपको जोड़ने के लिए।
पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक सालारपुर के बिछुरेया व फरीदपुर नौसाना गांव में कहा भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं से गांव के लोगों को भी शहरी सुविधाए मिल रही हैं, इसी क्रम में सभी को किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जा रही है।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने ब्लॉक उझानी/अम्बियापुर के संजरपुर गुलाल व हैदलपुर गांव में कहा कि विधवा, दिव्यांग और बुुजुर्ग लोगों को समय से पेंशन मिलने के साथ सभी को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए हर घर जल योजना के तहत सभी परिवारों में पानी पहुंचाया जा रहा है।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक दातागंज/ समरेर के गांव कोली व सादुल्लागंज में कहा महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया है। अब परिवारों की पहचान पुरुषों के नाम से नहीं अपितु महिलाओं के नाम से होती है। यह मोदी-योगी सरकार में ही संभव है।
पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने ब्लॉक जगत के उनौला व झंडपुर गांव में कहा भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, हमारी पार्टी का संकल्प है कि सबसे पीछे के व्यक्ति को लाभ मिले।
पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ब्लॉक बजीरगंज के वाकरपुर गांव में कहा प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बनें, तभी भारत विकसित होगा, यात्रा के द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले। उसी के लिये ये भारत विकसित संकल्प यात्रा जनजागरण के गाँव-गाँव जा रही है।
पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप ब्लॉक दातागंज के नौनी टीकन्ना गांव में कहा आज मोदी की केन्द्र सरकार व योगी प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है, साथ ही कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में चलाई जा रही है।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लॉक म्याऊ के विशनपुरी गांव में के.सी. शाक्य, ब्लॉक म्याऊ के म्याऊ गांव में कीर्ति कश्यप, ब्लॉक उसावां के उघौली गांव आतिफ निज़ामी, आर.एस. पाल, राजेश्वर सिंह पटेल, एमपी सिंह राजपूत, शैलेन्द्र मोहन शर्मा, दुर्गेश वार्ष्णेय, सोवरन सिंह राजपूत, शिशुपाल शाक्य, कृष्ण चंद्र शर्मा, रेनू सिंह, अतेंद्र विक्रम सिंह, शिवम सिंह, कमलजीत भुरानी, विनोद अग्रवाल, दिनेश शाक्य, के.सी.शाक्य, धीरज पटेल, अनेकपाल सिंह, विमल श्रीवास्तव, आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।