दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में आपदा प्रबंधन के लिए 12 व 13 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशाला…

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप परमाणु उर्जा विभाग भारत सरकार तथा उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब के
संयुक्त तत्वाधान में 12 व 13 दिसम्बर 2023 की अवधि में परमाणु और रेडियोलॉजिकल आपातकाल के लिए तैयारी और जागरूकता के लिए एकीकृत मिशन सह प्रशिक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उ0प्र0 के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संस्थान के महानिदेशक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनूप प्रधान “बाल्मीकि” राज्य मंत्री राजस्व विभाग उप्र‌ सरकार प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के अपर निदेशक बीडी चौधरी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
बीडी चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 18 जनपद यथा- लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, रायबरेली, सीतापुर,
उन्नाव, आयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, फतेहपुर, गोण्डा, पीलीभीत, बहराईच, बलरामपुर, कानपुर नगर, कन्नौज, शाहजहॉपुर तथा श्रावस्ती से सम्बन्धित प्रमुख विभागों के जनपदीय अधिकारियों यथा- मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (एफआर), उपजिला मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, सिचाई/लोक निर्माण/ ऊर्जा, आपदा विशेषज्ञ, पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधिक्षक, उप/सहायक सेनानायक, पीएसी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा चिकित्सा‍धिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षमता संवर्धन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आपदा पूर्व तैयारियों, आपदा न्यू्नीकरण तथा पुनर्वास इत्यादि विषयों से सम्बन्धित, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय आपदा विशेषज्ञों द्वारा वार्ताएं प्रदान की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button