मछरेहटा-सीतापुर । प्रधान मंत्री का सपना पूर्ण विकसित भारत दो हजार सैतालिस तक बनाने का है कि देश का युवा ,किसान और महिला शक्ति संगठित होकर अपने आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक उत्थान के लिए जब संकल्प लेगा तो उसके मार्ग मे कोई रुकावट नही आ सकती । अपने राष्ट्र को दुनिया का सिरमौर बनाने मे सभी देशवासियों की संकल्प शक्ति जरूरत है । दुनिया भारत की ताकत को पहचानती है तो जनता-जनार्दन की बदौलत ही है । जाति मजहब के बंधन को तोड़ते हुए सभी लोगों को देश की खुशहाली और तरक्की के लिए काम करना होगा । यह भारत के प्रधान मंत्री तथा सरकार का सपना है।
वहीं मछरेहटा की ग्राम पंचायत दलेन नगर , रालामऊ मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंच कर सरकार की सभी योजनाओं को ग्रामीणों के साथ साझा ही नहीं किया। दोनों ग्राम पंचायतों मे उपस्थित जनसमूह को तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ही नहीं दी केवल खाना पूर्ती की गई। दलेन नगर में प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सचिव , एडीओ कृषि मुकेश पटेल , राजस्व निरीक्षक, एएनएम आदि उपस्थित रहे और सभी विभाग नदारद रहे लेखपाल के द्वारा 61लोगों को घरौनी देकर आयोजन किया गया। मोदी बैन को ग्रामीणों ने सुना और देखा।
वहीं दूसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत रालामऊ की बाजार में आयोजित किया गया प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सचिव विनय लोधी, एडीओ पंचायत संदीप कुमार, एडीओ एजी मुकेश पटेल, एडीओ सहकारिता मयंक बाजपाई, एएनएम, आंगन बाड़ीआशाबहू, स्वयं सहायता समूह, आदि के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए पूरे समय में ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा काफी विभाग नदारद रहे ग्रामीण किसानों ने कहा रात दिन खेतों की रखवाली करते हैं और आवारा पशुओं से जान जोखिम में है यहां पर जो भी अधिकारी आए हैं वे सभी इस संबंध मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। काफी संख्या में लोगों ने आवास की मांग की है उपस्थित महिलाओं ने कहा नरेगा योजना में काम नहीं दिया जाता है समूह की काफी समस्याएं दिखाई दी कार्यक्रम के समापन से लगभग बीस मिनट पहले मोदी बैन आई और बचे खुचे ग्रामीणों को खड़ा करके कर्मचारियों ने शपथ दिलाई ।