जानें,-छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णु देव साय से जुड़ी 10 बातें….

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सी‍नियर आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. रविवार (10 द‍िसंबर) को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना. रायगढ़ लोकसभा सीट से 4 बार सांसद चुने गए और पहली मोदी कैब‍िनेट में मंत्री रहे साय ने इस बार कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता है.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, इस बार व‍िधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता अमित शाह ने वोटरों से साय को चुनने का आग्रह किया था और वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में वापस आती है तो उनको एक बड़ा आदमी बनाया जाएगा.

अम‍ित शाह ने की थी व‍िष्‍णु देव साय को जीतान की अपील

कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र में आयोज‍ित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम मंद‍िर के न‍िर्माण को लेकर कांग्रेस पर न‍िशाना साधते हुए कहा था क‍ि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस ने देश पर शासन क‍िया और 50 साल तक राम मंद‍िर के मामले को अटका, भटका और लटका कर रखा. नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया गया तो उन्‍होंने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के मंद‍िर का भूम‍ि पूजन क‍िया. इसका उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को क‍िया जा रहा है. उन्‍होंने मंच से ऐलान क‍िया था क‍ि व‍िष्‍णु देव साय को जिताए, छत्तीसगढ़ सरकार सभी को खासकर मह‍िलाओं और माता-बहनों को अयोध्‍या में श्रीराम मंदि‍र के मुफ्त दर्शन करवाएगी.


छत्तीसगढ़ के अगले मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय कौन हैं?

1. विष्णु देव साय 2020 से 2022 तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे

2. अजीत जोगी के बाद विष्णु देव छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बनेंगे हालांकि अजीत जोगी को 2019 में एसटी के रूप में खारिज कर दिया गया था.

3. विष्णु देव साय पीएम मोदी की पहली कैबिनेट में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री रहे थे.

4. छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रहे थे.

5. विष्णु देव साय ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होने से पहले 1990-98 के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू की थी.

6. विष्णु देव साय ने इस चुनाव में नॉर्थ छत्तीसगढ़ के कुनकुरी व‍िधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक यूडी मिंज को हराकर जीत हासिल की है.

7. विष्णु देव ने 1999 से 2014 तक रायगढ़ लोक सभा सीट से लगातार 4 लोकसभा चुनाव जीते थे.

8. विष्णुदेव साय को बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं द‍िया था.

9. विष्णु देव साय का जन्म जशपुर में हुआ है और राजनीति में आने से पहले वह एक किसान थे.

10. विष्णु देव आद‍िवासी समाज की कंवर जनजाति से आते हैं

Related Articles

Back to top button