बाराबंकी। व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति ना तो स्वयं का विकास कर सकता है और न हीं राष्ट्र के विकास में ही कोई योगदान कर सकता है ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विद्यालय बच्चों को शिक्षित करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
यह बात समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशीष सिंह सिसोदिया ने रामसनेहीघाट क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर भूडरी गांव स्थित ग्रामीण पब्लिक इंटर कॉलेज में पीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कक्षा का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कहीं मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि कुछ ऐसे विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हैं जिनका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान है लेकिन आर्थिक अभाव के चलते हुए बच्चों का समुचित विकास नहीं कर पा रहे हैं हमारा प्रयास है कि ऐसे विद्यालयों को आर्थिक मदद देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए
उन्होंने इस मौके पर विद्यालय के रंग रोगन के लिए₹1 लाख की धनराशि प्रदान की वही सोलर पैनल लगाने के लिए 10 हजार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को भी 10 हजार की धनराशि परितोषक के रूप में प्रदान की। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय को दो अलग-अलग किस्तों में 10 लाख रुपए की सहायता मेरी ओर से दी जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन किसी दल से नहीं जुड़ा है जनता के हितों के लिए हम कार्य करते हैं उन्होंने सड़क सुरक्षा हेतु सड़क पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को समाज सेवा फाउंडेशन की ओर से हेलमेट वितरित करने का भी ऐलान किया। इस मौके पर रुद्रनाथ पाठक सरजू प्रसाद गुप्ता विद्यालय के प्रबंधक कल्पनाथ सिंह प्रधानाचार्य राकेश दीक्षित रामानंद गुप्ता पूर्व प्रधान अंबिका प्रसाद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे हैं।