मुंबई। पिछले सीजन में अंतिम स्थान पर रहने वाली गुजरात जायंट्स विमिंस प्रीमियर लीग की आज होने वाली नीलामी में अगले सीजन के लिए अपनी टीम की कमियों को दूर करना चाहेगी। इसके लिए उसके पास अन्य चार टीमों की तुलना में सबसे ज्यादा राशि होगी। गुजरात जायंट्स मार्च में हुए शुरुआती सीजन में पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी, जबकि एक अन्य ‘हाई प्रोफाइल’ टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चौथे स्थान पर रही थी।
कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी में अन्य फ्रेंचाइजी भी अपनी-अपनी टीम को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी। कुल 30 स्थानों के लिए होने वाली डब्ल्यूपीएल के ‘मिनी ऑक्शन’ में 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी होंगी। नीलामी में 56 ‘कैप्ड’ और 109 ‘अनकैप्ड’ (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी होंगी।
हाइएस्ट रिजर्व प्राइस
डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग से पहले फरवरी-मार्च में होने की संभावना है। शुरुआती सीजन में यह एक शहर में खेला गया था जबकि 2024 का विमेंस प्रीमियर लीग मुंबई और बेंगलुरु में होगा। वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन को मेडिकल आधार पर शुरुआती सीजन के शुरू होने से पहले ही विवादास्पद तरीके से गुजरात जायंट्स से बाहर कर दिया गया था। दो खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये के हाईएस्ट ‘रिजर्व प्राइस’ में रखा गया है जिसमें से एक डियांड्रा हैं और दूसरी आयरिश-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर किम गार्थ हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम शुरुआती चरण में खेली थीं जिनका ‘बेस प्राइस’ 40 लाख रुपये है। साउथ अफ्रीका की शबनीम इस्माइल और इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोंस का भी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। भारत की अनुभवी क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना और मोना मेशराम का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है।
सबसे बड़ा पर्स
नीलामी में गुजरात जायंट्स के पास 5.95 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा राशि मौजूद है और उसे अपनी टीम को तैयार करने में 10 नई खिलाड़ियों को चुनना होगा। टीम का पहला सत्र काफी खराब रहा जिसमें ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद बाहर हो गई थीं जिससे भारत की स्नेह राणा ने सत्र के ज्यादातर हिस्से में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। पिछले साल फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स एक तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है, क्योंकि उसने असोसिएट देश अमेरिका की एकमात्र खिलाड़ी तारा नौरिस को ‘रिलीज’ कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.25 करोड़ रुपये की राशि है और वह अधिकतम तीन खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिसमें से एक विदेशी हो। यूपी वॉरियर्स के पास चार करोड़ रुपये हैं जिसे पांच स्थान भरने हैं जिसमें से एक विदेशी खिलाड़ी का है। चैंपियन मुंबई इंडियंस को भी पांच खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है जिसमें से एक विदेशी खिलाड़ी होंगी। मुंबई इंडियंस के पास 2.1 करोड़ रुपये की राशि है और उसकी ‘कोर टीम’ बरकरार है।
ऑक्शन से जुड़ी खास बातें
165 प्लेयर्स पर होगी नीलामी के लिए उपलब्ध 30 स्थानों के लिए
104 क्रिकेटर्स इनमें भारतीय जबकि 61 विदेशी शामिल होंगे
15 असोसिएट देशों के प्लेयर्स भी हैं कुल 61 विदेशी खिलाड़ियों में
56 कैप्ड जबकि 109 अनकैप्ड प्लेयर्स होंगी ऑक्शन में शामिल