डरबन। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ हो रही है। पहला मैच रविवार 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।भारतीय टीम एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम करने वाले शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा की वापसी हो रही है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं।
कैसी होगी पिच
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि डरबन की पिच कैसी होगी। डरबन की पिच दुनिया की सबसे तेज पिचों में मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। लेकिन रन भी खूब बनते हैं। अगस्त-सितंबर में यहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच खेले गए थे। इसमें तीन बार टीमें ने 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इस मैच में पहले खेलने वाली टीम 180 रन बना देती है तो वह विनिंग टोटल होगा। यहां पहले खेलने वाली टीम का टी20 में औसत टोटल 153 रन है।
कैसा होगी मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच में बारिश का साया है। रविवार को डरबन में पूरे दिन बारिश की संभावना 60 से 70 प्रतिशत के बीच है। इसका मतलब है कि मैच में बारिश की वजह से बाधा आ सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हालांकि शाम होने के बाद यह 20 से नीचे आ जाएगा।
इस प्रकार हैं टीमें
साउथ अफ्रीका। एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
भारत। यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।