पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की दी बधाई….

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज (9 दिसंबर) को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सोनिया को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को इटली में हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन के मौके पर सोनिया गांधी जी को मेरी शुभकामनाएं. उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.’ प्रधानमंत्री के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पूर्व कांग्रेस प्रमुख को शुभकामनाएं दीं.

इन नेताओं ने भी दी बधाई

खरगे ने कहा कि सोनिया गांधी हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों के निरंतर समर्थक रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों की एक निरंतर समर्थक होने के साथ-साथ वह साहस, धैर्य और निस्वार्थ बलिदान के साथ विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अत्यंत दयालुता का प्रतीक रही हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.’


केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सार्वजनिक सेवा और समाज के गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति सोनिया गांधी की प्रतिबद्धता ने अरबों लोगों का दिल जीता है. उन्होंने कहा, ‘उनकी जीवन यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने बेहद चुनौतीपूर्ण दौर में कांग्रेस को बहुत धैर्य के साथ आगे बढ़ाया और वह यूपीए सरकार की वास्तुकार थीं, जिसने सभी के लिए कल्याण और देश के लिए तेजी से विकास किया.’

शशि थरूर ने सोनिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत विशिष्टता के साथ कांग्रेस का नेतृत्व किया. वह सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. थरूर ने कहा, ‘वह लंबे समय तक स्वस्थ और खुश रहें और हमारी पार्टी का मार्गदर्शन करती रहें और हमारे देश की सेवा करती रहें.’

Related Articles

Back to top button