तिलोई अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 208 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें से 9 जोड़े बौद्ध धर्म के अनुसार 24 मुस्लिम धर्म के अनुसार और 175 हिंदू धर्म के अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें से सामान्य वर्ग के 7 जोड़ पिछड़ा वर्ग के 30 जोड़े अल्पसंख्यक के 24 जोड़े और अनुसूचित जाति के एक को 121 जोड़े मौजूद रहे अगर हम बात करें तो बहादुरपुर ब्लॉक से 38 जोड़े तिलोई ब्लॉक से 58 जोड़े और सिंहपुर ब्लाक के 95 जोड़े इस विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए ।
विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग जनपद अमेठी के द्वारा संपन्न करवाया गया था इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह समाज कल्याण विभाग अमेठी क्षेत्राधिकारी तिलोई, विशिष्ट अतिथि के रूप में हरि ओम आईएएस प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मौजूद रहे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बाबू महीपत सिंह महाविद्यालय तिलोई में आयोजित किया गया था कार्यक्रम के बौद्ध रीति से बौद्धाचार्य अशोक सावंत के द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर एवं तथागत महामानव गौतम बुद्ध की प्रतिमा सामने सम्पन्न कराया गया जिसमें जितेंद्र गौतम संग सविता निवासी पटखौली, राकेश कुमार संग शालिनी निवासी अंगुली इन्हौना, संतोष कुमार संग आशा निवासी बनार पुर शुक्लबजार,सुनील कुमार संग ममता निवासी,उमरवल हैदरगढ़, मनोज कुमार सरोज संग अंशिका निवासी गौरा जामो, राजकुमार संग कोमल निवासी धनौली खास, बाराबंकी, लवकुश,संग किरन निवासी नगिया मऊ सिंह पुर अमन संग राजकुमारी निवासी गौड़ा फूला तिलोई, सूरज संग रीता निवासी हंसवा का बौद्ध रीति से सम्पन्न हुआ वहीं 24 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ तथा 175 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 208 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। वहीं सभी जोड़ों को ₹35000 खाते पर एवं 10000 का सामान उपलब्ध कराया गया ।
डॉक्टर हरिओम ने बताया कि सामूहिक विवाह के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जो राशि भेजी जा रही है सोमवार तक सभी जोड़ों के खाते में पहुंच जाएगी इस प्रकार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया तहसील तिलोई में सम्पन्न हुआ