- एक पखवाड़ा पूर्व सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिला था मृतक का शव
बाराबंकी। एक पखवाड़ा पूर्व मसौली पुलिस द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराये गए युवक की हुई मौत के बाद पुलिस द्वारा दफनाए गए शव का जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम किया गया। मामले में पुलिस आगे की कारवाही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक करने को कह रही है। बता दें कि मसौली पुलिस ने 23 नवम्बर को सड़क किनारे झाड़ियों मे अजेत अवस्था मे मिले 22 वर्षीय अज्ञात युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान 26 नवंबर को मौत हो गई थी। 72 घंटो के बीत जाने के बाद मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लावारिश समझ कर शव का दाह संस्कार कर दिया। अज्ञात शव के दाह संस्कार की शोशल मीडिया से आयी खबरों से जानकारी होने पर ससुराल से संदिग्घ परिस्थियो मे लापता पुत्र की तलाश मे जुटीं थाना सफदरगंज के ग्राम बड़ी बाग मजरे रायपुर निवासी शर्मा देवी पत्नी राम गोपाल ने बेटे के कपड़ो से मृतक की पहचान अपने पुत्र प्रमोद के रूप मे की। जिसके बाद मृतक की मां ने थाना जहगिँराबाद मे तहरीर देकर प्रमोद की पत्नी शोभा देवी, ससुर कमलेश, साला मेजर अथवा सोल्जर निवासी ग्राम गोदहा व नैनामऊ निवासी सुनील पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने मृतक की माँ की तहरीर पर प्रमोद की पत्नी सहित अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें पीड़ित मां की शिकायत पर जिला मजिस्टेट के आदेशों के बाद शुक्रवार को मृतक प्रमोद के शव को कब्र से बाहर निकाल कर सम्बंधित अधिकारियों के निगरानी मे उसका पोस्टमार्टम कराया गया।