दिव्यांग के जबरियन लगवाया अंगूठा, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत

हमीरपुर : दिव्यांग के साथ की गई अभद्रता के बाद पोर्टल में दर्ज की गई शिकायत के निराकरण करने के लिए रोडवेज कर्मियों ने उसी दिव्यांग के साथ फिर अभद्रता की और जबरियन उसका अंगूठा समझौता पत्र पर लगवा लिया। जिससे परेशान होकर दिव्यांग ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली के कालपी चौराहा मुहल्ला निवासी नेत्रहीन दिव्यांग ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 25 नवंबर को मौदहा से हमीरपुर जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ा। जिस पर परिचालक ने उसे उतार दिया और अभद्रता की। जब वह दूसरी बस से हमीरपुर आया और परिचालक की शिकायत करने डिपो के अंदर गया तो वहां मौजूद लोगों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। 6 दिसंबर को वह चित्रकूट जाने के लिए अपने भाई के साथ जब बस स्टैंड पहुंचा तो वहां मौजूद कुछ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और जबरन समझौता पत्र पर अंगूठा लगवा लिया और दोबारा शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button