तापमान में आई गिरावट, घरों में दुबके रहे लोग
बलिया। गुलाबी ठंड के बीच मौसम ने एकाएक करवट ले लिया और मिचौंग का असर बलिया में भी देखने को मिला। गुरुवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से जिले में अचानक मौसम बदल गया। घनघोर बादल के साथ बारिश शुरू हो गई है। जिससे मौसम में हवा के साथ ठंड घुल गई और तापमान में काफी गिरावट आ गई। जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर मौसम विभाग द्वारा कई दिनों तक बारिश के आसार के चलते ददरी मेला प्रबंध समिति द्वारा भारतेंदु मंच पर आगामी 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि 91 प्रतिशत बादल छाए रहे है। वहीं सर्द हवाओं के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। घरों में लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव के उपाय कर रहे हैं। वहीं बारिश की वजह से लोगों को बाहर आने जाने में भी असुविधा हो रही है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो जैसे ही बादल छटेंगे वैसे ही सर्दी और अपना विकराल रूप दिखाएगी। नए साल की शुरुआत काफी सर्द होगी और पारा काफी नीचे जा सकता है। पाला गिरने की भी संभावना हैं।
बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, रबी फसलों को राहत
बलिया। तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ हुई बेमौसम बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। अब तक लगातार धूप निकलने के बाद गुरुवार को हुई बारिश ने कपकपी भरी ठंड बढ़ा दी है। लोग घरों में दुबकने को विवश रहे। हालाकि इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। रबी फसलों में हरियाली लौट आई है। खासकर गेहूं के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई है। दलहन और तिलहन फसलों के लिए भी यह बारिश राहत बनी है। तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ सुबह ही बारिश आरंभ हुई। हालांकि चीनी मिलों व उनके क्रय केंद्रों तक गन्ना की आपूर्ति प्रभावित हुई है। बारिश की वजह कुछ दिनों तक खेतों से गन्ना लदे भारी वाहनों को निकालने में किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किसान रवि वर्मा का कहना है कि इस बारिश से रबी फसलों को राहत मिली है। अब दो-तीन सप्ताह सिंचाई से राहत मिली है।
07 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक के कार्यक्रम रद्द
बलिया। प्रदेश भर मे मौसम विभाग के बारिश के होने की सूचना को संज्ञान मे लेते हुए ददरी मेला भारतेन्दु मंच के 07 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संत कुमार मिठाईलाल ने बताया कि प्रदेश भर में मौसम विभाग के बारिश के होने की सूचना को संज्ञान मे लेते हुए ददरी मेला भारतेन्दु मंच के 07 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक के कार्यक्रमो को रद्द किया जा रहा है।