- विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
बाराबंकी। अभी 05 राज्यों के विधानसभा चुनावों के आये नतीजों में इंडिया गठबंधन की हार के बावजूद भले ही अंदरखाने में अंतर्कलह की बात कही जा रही हो लेकिन अखिलेश यादव इससे साफ इनकार करते है। जिले के एक वरिष्ठ समाजवादी नेता के घर में आयोजित निजी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि नतीजा कुछ भी रहे हो लेकिन अब इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। बता दें कि सपा के कद्दावर नेता अरविंद सिंह गोप के आवास पर एक तिलक समारोह में शामिल होने बाराबंकी पहुंचे सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए। इंडिया गठबंधन में अंदरखाने चल रही रार की बाबत उंन्होने कहा कि पुरानी बात खत्म करिए आगे आने वाले समय मे इन परिणामो के बाद इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा।उंन्होने कहा उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। आने वाले समय मे गठबंधन रणनीति तैयार कर रहा है कि कैसे भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाय। इस दौरान एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने फिर एक बार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंन कहा कि किसान की आय नहीं बढ़ी, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही, महंगाई चरम पर है। सरकारी अस्पताल में सुविधा नहीं है, इलाज के लिये पर्याप्त दवा नहीं डाक्टर नहीं है। आज समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच रही है। एक भी जिला अस्पताल भाजपा ने नहीं बनाया, जिसमें गरीब का इलाज हो जाए। बिजली की अच्छी सुविधा और सस्ती बिजली नहीं है,अल्पसंख्यक अभी भी दुखी है। बुनकरों के लिये बजट में पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। सड़कों पर अभी भी गड्ढे बंद नहीं है। जिनसे लगा हादसे हो रहे है। उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट से मौतों के आकड़े ज्यादा है। ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सड़कों पर सांड दिखते है। घर-घर में बेरोजगार लोग नौकरी मांग रहे है। इंवेस्टर्स सम्मिट में बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन असलियत यह है कि सुविधा नहीं मिली और अब इंवेस्टर्स अपने एमओयू वापस ले रहे है। सरकार को बताना चाहिये कि एमओयू के बाद प्रदेश में कितने उद्योग लगे और कितनों को रोजगार मिला। सरकार इस पर जवाब नहीं देना चाहती।