फटी एड़ियों से है परेशान तो घर पर ही तैयार करें ये क्रीम

फटी एड़ियों। सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. इस मौसम के आते ही स्किन को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. चेहरे के साथ साथ एड़ियों की स्किन का भी खास ख्‍याल रखना जरूरी होता है. अगर एड़ियों की सही देखभाल ना की जाए तो ये बड़ी आसानी से फटने लगती है और कई बार इनसे खून तक आने लगता है. जब तक एड़ियों की स्किन में मॉइश्‍चर बना रहता है तब तक ये मुलायम रहते हैं.

फटी एड़ियों की कई वजहें होती हैं. मसलन, बैंलेंस डाइट का अभाव, हार्मोनल बदलाव, ड्राई स्किन की समस्‍या आदि. लेकिन आप इन फटी एड़ियों को घर पर बड़ी आसानी से ठीक कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि घर पर आप अपनी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए घर पर डीआइवाई फुट क्रीम किस तरह बना सकते हैं.

घर पर फुट क्रीम इस तरह बनाएं

सामग्री
नारियल का तेल-एक चम्‍मच
वैसलीन-एक चम्‍मच
नींबू का रस-एक चम्‍मच
ग्लिसरीन-एक चम्‍मच

इस तरह बनाएं क्रीम
एक कटोरी में वर्जिन नारियल का तेल, वैसलीन और ग्लिसरीन लें और चम्‍मच की मदद से अच्‍छी तरह मिलाएं. अब एक चम्‍मच नींबू की कुछ बूंदें भी इसमें डाल लें और अच्‍छी तरह से फेट लें. अब इसे किसी कांच के छोटे से कंटेनर में रखें और स्‍टोर कर लें.

इस तरह करें इस्‍तेमाल
पहली बार इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आप सबसे पहले पैरों को अच्‍छी तरह से क्‍लीन कर लें और एड़ियों की स्‍क्रबिंग कर ड्राई कर लें. अब रात के वक्‍त सोते वक्‍त पैरों की एडि़यों में इसे लगाएं और एक साफ कॉटन का मोजा पहन लें. ऐसा आप रोज करें. पैरों की एड़ियां हमेशा मुलायम और गुलाबी रहेंगी.

Related Articles

Back to top button