गौरीगंज अमेठी। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आगामी 19 दिसंबर 2023 से अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती रैली के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सेना के अधिकारियों व अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सेना भर्ती रैली से पूर्व स्टेडियम में समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सेना भर्ती रैली को लेकर अधिकारियों व मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी रैली आयोजन में लगाई जाए वह अधिकारी रैली से पूर्व आयोजन स्थल का निरीक्षण कर लें एवं रैली के दौरान वहां अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में कार्य कराएं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सेना भर्ती रैली में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच हेतु बीएसए व डीआईओएस को अध्यापकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी को डॉक्यूमेंट की जांच हेतु एक कक्ष की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रैली स्थल पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, आवश्यक दवाओं एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, एआरएम रोडवेज को सेना भर्ती रैली के दौरान अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर फायर उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, सेना भर्ती रैली के दौरान प्रतिदिन स्टेडियम की साफ सफाई हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए एवं वहां पर पानी के टैंकर व मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही ठंड के दृष्टिगत अलाव भी जलवाने के निर्देश दिए। सेना भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन से रैली स्थल तक अभ्यर्थियों के जाने हेतु संकेताक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कर्नल एस0के0 मोर ने सेना भर्ती रैली के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आगामी 19 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस सेना भर्ती में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों क्रमशः अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।