बलिया। राजकीय इंटर कालेज बलिया के छात्रों ने कालेज में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर बुधवार को हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने स्कूल में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर लामबंद होकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनका आरोप है कि कालेज में ना शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। ना ही कक्षाओं की सफाई होती है। बिजली होने के बाद भी किसी भी कक्षाओं में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।शौचालय संचालित नहीं है जो भी शौचालय हैं वह टूटे-फूटे हैं। कालेज में गंदगी का अंबार लगा है। छात्र गंदगी के बीच बैठकर पढ़ाई करने को बाध्य हैं। शिक्षक समय पर आते नहीं है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से कालेज में व्याप्त दुर्व्यवस्था की जांच कराने की मांग की। छात्रों ने कालेज प्रशासन पर उनका भविष्य खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे रैली निकाल जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की।