कौमी एकता रक्तदान समिति के अध्यक्ष जिरगाम को पंजाब में किया गया सम्मानित…

हमीरपुर : जिले में कौमी एकता रक्तदान समिति का संचालन करने वाले व समिति के संस्थापक व अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी को पंजाब में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवता सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के मिलने से समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समिति के संस्थापक व अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी ने बताया कि दो दिसंबर को भोजराज लाजवंती जैन पब्लिक हाईस्कूल मनसा रोड बठिंडा पंजाब में हेल्प फार नीडी फाउंडेशन पंजाब बठिंडा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भारत के 22 राज्यों समेत नेपाल, भूटान के लोगों ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया। देश के 200 से अधिक संस्थाओं के रक्त वीरों को नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी ने भी रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के कैबिनेट मंत्री दयाल सिंह सोढी, विशिष्ट अतिथि बठिंडा पंजाब विधायक सरदार जगरूप सिंह गिल ने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से पहुंचे जिरगाम सिद्दीकी को जीवन में 32वीं बार रक्तदान करने पर प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं मेडल देते हुए राष्ट्रीय मानवता अवार्ड 2023 से सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button