हिरणपुर (पाकुड़)। पाकुड़ के वीरग्राम गांव में सोमवार को मनसा मंदिर घेरने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें गांव के ही 60 वर्षीय प्रमोद ढुली, बेटा 27 वर्षीय जयप्रकाश ढुली, 25 वर्षीय आशा बागती व बंगाल के मालदा निवासी 24 वर्षीय देवकी ढुली गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के 70 साल अशोक ढुली भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल प्रमोद ढुली की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
मनसा मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
घटना की सूचना मिलने पर एसआई सत्यदेव प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान एक पक्ष के घायल जय प्रकाश ढुली ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मनसा मंदिर की खाली जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था।
अशोक ढुली, संजय ढुली व मोहन ढुली गांव में घर जमाई के रूप में रह रहे हैं। वे लोग उस जमीन को जबरन हथियाना चाह रहे थे। घटना के दिन हमलोग मंदिर की जमीन की घेराबंदी कर रहे थे।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इसी बीच सभी आरोपितों ने मिलकर लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग घायल हो गए। घटना को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।