अमेठी पुलिस के आरक्षी को भटिंडा पंजाब में मिला नेशनल सेव ह्यूमैनिटी पुरुस्कार

सीओ कार्यालय में तैनात आरक्षी मोहित गुर्जर को रक्तदान करने व लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने को लेकर मिला सम्मान

अमेठी। रक्तदान के क्षेत्र में और डेंगू मलेरिया,करोना कार्यकाल, सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण करने एवं गरीब बच्चो के पढ़ाई में आर्थिक सहायता करने व लोगो को दुसरो की मदद करने के लिए प्रेरित करने एवं समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें पुरस्कार आयोजित हेल्प फॉर नीडी फाउंडेशन भटिंडा पंजाब द्वारा भारत के सभी राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल से चुने गए समाजसेवियों को राष्ट्रीय अवार्ड देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया।

अमरोह जिले के मिलक बिकनी गांव निवासी समाजसेवी वर्तमान में अमेठी जिले में मुसाफिरखाना क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात आरक्षी मोहित गुर्जर को जीवन में कई बार जरूरतमंदों को रक्तदान हेतु एवं जरूरतमंदों को जरूरत के समय ब्लड मुहैया कराने,एवं गरीबों की मदद करने के लिए सितंबर में राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में पूरे हिंदुस्तान से लोगों ने प्रतिभाग लिया।समाजसेवी मोहित गुर्जर कई वर्षों से लोगों की विभिन्न प्रकार से सेवा करने के साथ समय-समय पर रक्तदान के प्रति लोगो को तरह तरह से जागरूक करते चले आ रहे हैं तथा मानवता सेवा की दिशा में अनेक कार्य करते चले आ रहे हैं।मानव सेवा की दिशा में उनकी इसी ऊल्लेखनीय कार्य को देखते हुए अयोध्या में भी उन्हें उक्त सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया था तथा भटिंडा पंजाब में 02 दिसंबर को नेशनल सेव ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस आरक्षी मोहित गुर्जर ने अपने जीवन में बहुत बार जरूरतमंदों को जरूरत के अपना रक्त रक्तदान कर एक बार फिर से मानवता का संदेश देते हुए कहा की सम्मान मिलने से खुशी तो मिलती है।यदि हमारे द्वारा रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बच सकती है तो रक्तदान का एक-एक कतरा में भी दान कर सकता हूं।पहले भी समाजसेवी मोहित गुर्जर को विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत करने के साथ कोरोना काल में सेवा हेतु सामाजिक संगठनों द्वारा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया जा चुका है।आरक्षी मोहित गुर्जर ने कहा कि लोगों को रक्त दान करने से मन को शांति मिलती है।लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। लोगों के द्वारा किया गया रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है।

Related Articles

Back to top button