भारत स्काउट गाइड प्रथम चरण सोपान का प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया

बाराबंकी विकासखंड निंदूरा के अंतर्गत डाॅ०रामकुमार निर्मला गिरि पब्लिक इण्टर कालेज डफरपुर बड्डूपुर में भारत स्काउट एवं गाइड के त्रिदिवसीय कब-बुलबुल प्रथम चरण व स्काउट- गाइड द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर-आयोजन का शुभारंभ डाॅ० आर० के० गिरि जिला मुख्यायुक्त (स्काउट ) ने ध्वज शिष्टाचार से किया । जिसमें शिविर संचालक व प्रशिक्षक प्रमोद कुमार अ०रि०प०,जिला कब कमिश्नर एवं रामचन्द्र गुप्ता, एच० डब्ल्यू०बी०,प्रादेशिक प्रतिनिधि( स्काउट) सहप्रशिक्षक में पारुल शर्मा,लाइबा खान, सुनीता वर्मा, पलक वर्मा ,राहुल वर्मा आदि ने अपने पूर्ण मनोयोग नवाचारी प्रस्तुति से प्रशिक्षण में चार-चाॅ॑द लगा दिया।

बुलबुल -गाइड ; कब -स्काउट प्रशिक्षणार्थियों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया;
पूरे उत्साह से भलाई के काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दी। इनमें समग्र व्यक्तित्व विकास व नैतिक मूल्यों को स्थापित करने पर बल दिया गया।

Related Articles

Back to top button