विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद बीजेपी गदगद है, तो वहीं विपक्षी दलों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़नी शुरू हो गई हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव के एकतरफा नतीजों पर सवाल उठाए हैं और उन पर हैरानगी जताई है, जिसे लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. केशव मौर्य ने कहा कि इसे लेकर मायावती जी के सवाल उठाने से कुछ नहीं होने वाला है. जनता को मोदी जी पर विश्वास है.
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव नतीजों पर खुशी जताई और विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ताजा चुनावों के पहले तक उछल-कूद मचाकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने वाले घमंडिया गठबंधन के तमाम नेता अब न केवल खामोश हैं, बल्कि रतौंधी के भी शिकार हो गए हैं. उनको आगे का रास्ता नहीं सूझ रहा है.
2024 को लेकर किया बड़ा दावा
विधानसभा चुनाव के बाद केशव मौर्य लोकसभा चुनाव को लेकर भी काफी आश्वस्त नजर आए और दावा किया कि यूपी पहले भी बीजेपी का था और आगे भी बीजेपी का ही रहेगा. हमें भरोसा है कि यूपी की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी. पीएम मोदी पर लोगों को भरोसा है. अभी हमें इतनी बड़ी जीत मिली है, लोकसभा में इससे भी बड़ी जीत मिलेगी. केशव मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को कोई नहीं पूछ रहा है और न उनका कोई जनता पर असर है. इसलिए हम यूपी की सारी सीटें जीतेंगे. इसका हमें भरोसा है.
मायावती ने उठाए नतीजों पर सवाल
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विचित्र और हैरान करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने लिखा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प रहा, किन्तु चुनाव परिणाम पूरी तरह एकतरफा हो जाना, रहस्यात्मक मामला है, जिस पर चिंतन बेहद जरूरी है.