विद्याज्ञान परीक्षा में पंजीकृत 1397 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 526 रहे अनुपस्थित

हमीरपुर : रविवार को जिले के दो इंटर कालेजों में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 1397 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 871 ने परीक्षा दी तथा 526 परीक्षार्थी इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर में कुल 342 छात्राओं के सापेक्ष 194 छात्राएं उपस्थित रहीं एवं जीआरवी इंटर कालेज राठ में कुल 374 छात्राओं के सापेक्ष 235 छात्राएं उपस्थित रहीं। इसी प्रकार द्वितीय पाली में श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर में कुल 324 छात्रों के सापेक्ष 202 छात्र उपस्थित रहे। जीआरवी इंटर कालेज राठ में कुल 357 छात्रों के सापेक्ष 240 छात्र उपस्थित रहें। परीक्षा दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार निगम तथा खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुस्करा प्रभाकर सिंह तोमर ने परीक्षा केंद्रों में उपस्थित रहकर सकुशल परीक्षा संपन्न कराई। श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्याज्ञान स्कूल के प्रतिनिधि ललित कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य शिवभूषण सिंह तथा जीआरवी इंटर कालेज राठ में विद्याज्ञान स्कूल के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार एवं प्रधानाचार्य हेमंत सिंह की मौजूदगी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

Related Articles

Back to top button