हमीरपुर : रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस था। लिहाजा इस कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण विभाग ने बड़ी संख्या में दिव्यांगों को बुलाया था। दोपहर बाद जब दिव्यांगों के जत्थे जब अपने घरों को जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे तो यहां उन्हें परिचालकों के अभद्र बर्ताव का सामना करना पड़ा।
दिव्यांग संगठनों से जुड़े रघुनाथ बिवांर, मैयादीन चौरसिया पौथिया, आशिक अली मुस्करा, रामगोपाल बिवांर, चंदा, कमला, सुघरा, रामपाल, इमामन, चंद्रभान, दुर्गेश आदि ने बताया कि किसी तरह वह लोग दूरदूर से कार्यक्रम में आए थे। दिन के दो बजे के बाद जब वापस जाने को हुए परिचालकों ने अभद्रता की। राठ डिपो के परिचालक ने उन्हें गाड़ी से उतार दिया और तमाम बातें सुनाई। दिव्यांग कार्ड होते हुए भी बस में चढ़ने से रोका। इस बर्ताव के बाद दिव्यांगों ने हंगामा भी किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एआरएम ने दिव्यांगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और फिर सभी को अपने गंतव्य तक रवाना करने का इंतजाम किया गया। हालांकि तमाम दिव्यांग पैसा देकर प्राइवेट साधनों से अपने घरों को व्यवस्था को कोसते हुए रवाना हुए।