मुंबई। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 236 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माता ने रविवार को यह जानकारी दी। फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्देशन के लिए मशहूर संदीप रेड्डी वंगा ने ‘एनिमल’ का निर्देशन किया है, जो शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई।
फिल्म के निर्माता टी-सीरिज ने दो दिनों की कमाई से जुड़े आंकड़ें साझा किए हैं। फिल्म को उसकी रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ प्रमाण पत्र दिया था। टी-सीरिज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”सफलता की नई इबारत लिखी जा रही है। दो दिन में दुनियाभर में कमाए 236 करोड़ रुपये।’
फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ‘एनिमल’ के निर्माता हैं।
आपको बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’, सबसे तेज 200 करोड़ रूपये का नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। भारत में इसका पहले तीन दिन का नेट कलेक्शन 206 करोड़ रुपये था। रिकॉर्ड अपने आप में इतना बड़ा है कि इसी साल शाहरुख की पहली ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ भी इससे बहुत पीछे है। ‘पठान’ ने पहले तीन दिन में 166 करोड़ का कलेक्शन किया था।