राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद रविवार 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की गई और शाम होते होते चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ हो गई. राज्य में बीजेपी बहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई है. राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों की ताल पर नाचते दिख रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. पहले सभी सेंटरों पर बैलेट पेपर (डाक मतपत्र) की गिनती की गई और फिर 8.30 बजे से ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों की गिनती हुई
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है…यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है…
पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की है.
जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है : राज्यवर्धन राठौड़
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “…इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों और विश्वास को जाता है. उसी का आशीर्वाद है कि बीजेपी को ऐसी प्रचंड जीत मिल रही है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि अभी तक हम नीति बनाते थे और फंड भेजते थे. अब हमें विधायक बनकर नीतियों को निष्पादित करने का भी मौका मिलेगा.”
PM राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे
PM देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है : नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “देश की जनता ने इस चुनाव द्वारा अपना मूड व्यक्त किया है, विशेष रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बहुत अच्छी सफलता मिली है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जो नीतियां अपनाई थीं, जनता ने उसे अपना समर्थन देकर हमें(भाजपा) सपोर्ट किया है… “
PM राजस्थान में 12 से 17 दौर की मतगणना पूरी : निर्वाचन अधिकारी
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है और अंतिम परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित होने की उम्मीद है. गुप्ता ने यहां मतगणना केंद्र पर संवाददाताओं से कहा, ”मतगणना जारी है. अब तक 12 से 17 दौर की गिनती पूरी हो चुकी है. परिणाम लगभग एक घंटे में घोषित किए जाएंगे.”
कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है, उसे जनता ने नकार दिया : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “लोगों ने बीजेपी, सकारात्मक प्रतिबद्धता और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है. लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नाकार दिया है. कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है. मैं राजस्थान के प्रभारी के रूप में बहुत खुश हूं. हम राजस्थान में कम से कम 124 सीटें पार करेंगे.”
राजस्थान की जनता ने बीजेपी को संपूर्ण समर्थन दिया : नितिन पटेल
अहमदाबाद में बीजेपी राजस्थान के सह प्रभारी नितिन पटेल ने कहा, “कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को निकालने के लिए राजस्थान की जनता ने बीजेपी को संपूर्ण समर्थन दिया है और मुझे खुशी है कि राजस्थान की जनता, कार्यकार्ताओं ने हमारी सरकार बनाई है अब गुजरात की तरह ही राजस्थान में हमारी सरकार काम करेगी और राजस्थान का विकास होगा…”