बड्डूपुर ( बाराबंकी)गायत्री मंत्रों द्वारा संपन्न कराई गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रविवार को 98 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। योगी सरकार के इस खास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के साथ पूरे प्रशासनिक अधिकारी लगे रहे।
कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड निन्दूरा के कस्बा टिकैतगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सूरतगंज फतेहपुर निन्दूरा क्षेत्र की 98 बेटियों की गायत्री मंत्र कर के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। गरीब बेटियों की शादी में ढोल- नगाड़े गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी की गई। वर-वधू को सभी ने शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। नवनिर्मित विवाह घर में पूरे रीति रिवाज से सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। स्थानीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजनों से फिजूलखर्ची पर अंकुश लगता है। गरीब मां-बाप को भी दहेज आदि की चिंता नहीं करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री ने इस योजना से गरीबों के दर्द को समझा है।
विधायक व अधिकारियों द्वारा नवदंपति पर फूल वर्षा की
राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पंडाल में स्थानीय विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा व ब्लाक के आधिकारियों द्वारा फूल वर्ष की मुस्लिम दंपति
मो सफीक सना खातून अब्दुल सत्तार तरन्नुम ईराज अलीशा हाफिज रिहान ने निकाह पढ़ा
सामग्री घड़ी, बाल्टी ,कुकर ,पायल, एक जग ,पांच प्लेट बड़ी पांच छोटी 10 कटोरी 10 चम्मच 6 गिलास सिंगार दानी एक बैग उपहार स्वरूप दिया।
इस मौके पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा बीडीओ संतोष कुमार सिंह, श्रीश रावत दीपक यादव डा रामकुमार गिरि, मुकेश सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप रावत मंडल अध्यक्ष विनय मौर्य जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर समाज कल्याण रामनगर पूर्वी सिंह बीडीओ सूरतगंज प्रीति सिंह , लालमणि यादव,सौरभ यादव नीरज कुमार अवनीश यादव दीपक यादव , सुजीत कुमार आदेश यादव आदि लोग मौजूद रहे । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 98वीं शादी हुई जिसमें तीन मुस्लिम