अनुप्रिया पटेल ने बढ़ाई बीजेपी की मुस्किले…

देश के चार राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं. इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दिया जा रहा है. जिसे देखते हुए सियासी हलचल भी तेज है. इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी के साथ सीट-बंटवारे समझौते के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हमारे सांसद हैं. हमने सीट बंटवारे पर अभी तक बीजेपी के साथ चर्चा नहीं की है. इस संबंध में सही समय पर चर्चा की जाएगी. हम एनडीए के एक महत्वपूर्ण घटक हैं और हमने चार चुनाव (2014, 2017, 2019, 2022) एक साथ लड़े हैं और भविष्य में भी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

“जाति जनगणना के पक्ष में”

अपना दल (सोनेलाल) प्रमुख अनुप्रिया पटेल जाति जनगणना के पक्ष में भी हैं. उन्होंने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी जाति जनगणना के सपोर्ट में है और उनके सहयोगी इसके बारे में जानते हैं. अपना दल (एस) ने संसद और एनडीए की बैठकों में हर मंच पर जाति जनगणना के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए हैं.

अनुप्रिया पटेल ने और क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं, हम यह चाहते हैं और हमारी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी इस बात से पूरी तरह अवगत है. ये पूछे जाने पर कि क्या अपना दल (एस) मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के प्रयास कर रहा है, पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की राजनीति करती रही है. हम पिछड़े और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button