T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है. सूर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. सूर्या अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने यह सीरीज जीत ली है. अब आखिरी मैच खेलना है. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड को देखें तो वह अच्छा रहा है.
दरअसल भारत का टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी नजर आता है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक कुल 24 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं. जबकि उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था भारत को इसमें 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. लेकिन रोहित इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. रोहित और विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 टी20 मैचों में 420 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.