नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति की कार्यवाही के मुद्दे को उठाया है।
लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में कहा कि मैं संसदीय समितियों के कामकाज से संबंधित नियमों और प्रक्रियाओं पर फिर से विचार करने और उचित समीक्षा करने के प्राथमिक इरादे से लिख रहा हूं। मुख्य रूप से लोकसभा के सदस्यों जैसे विशेषाधिकार समिति, आचार समिति इत्यादि के हितों और अधिकारों को लेकर चिंतित हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने इसे मुख्य रूप से अभूतपूर्व कवरेज, जांच और विश्लेषण के प्रकाश में आवश्यक महसूस किया है। संसद की आचार समिति के कामकाज को एक साथी सांसद और सहकर्मी, सुश्री मोहुआ मोइत्रा की ओर से दुष्कर्म के कथित कृत्यों की जांच और रिपोर्ट करने के मामले में प्राप्त हुआ।